उत्तरकाशी में भयानक हादसाः होमगार्ड की दर्दनाक मौत, गहरी खाई में गिरा ; मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 05:10 PM (IST)
उत्तरकाशीः जनपद उत्तरकाशी में भीषण हादसा हुआ है। जहां एक होमगार्ड का शव गहरी खाई से मिला है। बताया गया कि व्यक्ति कल से गायब था। शुक्रवार को बाइक समेत होमगार्ड का शव खाई से मिला है। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मचा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना पोस्ट मोरी से लगभग तीन किलोमीटर दूर मोताड पुल के समीप हुई है। जहां नदी में मोटरसाइकिल समेत होमगार्ड का शव मिला है। मृतक की पहचान होमगार्ड भरत सिंह(57) पुत्र स्वर्गीय सब्बल सिंह, निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव, जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति कल शाम को घर से निकला था। लेकिन उसके बाद होमगार्ड का कुछ पता नहीं लगा।
इस घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खोजबीन की तो होमगार्ड का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
