उत्तराखंड में भीषण हादसाः वॉलीबॉल खिलाड़ी की दर्दनाक मौत ! परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 08:35 AM (IST)

हरिद्धारः उत्तराखंड के हरिद्धार में सड़क हादसे में एक वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी निवासी इब्राहिमपुर, थाना पथरी अपने दोस्त रहमान निवासी अलीपुर, बहादराबाद के साथ देहरादून से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे।

प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य चल रहा था। जहां अर्पित सैनी की कार अनियंत्रित होकर वहां खड़ी एक मशीन से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे अर्पित सैनी और मौके पर मौजूद मजदूर राजू राय निवासी बंगाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर, आनंद सिंह निवासी पश्चिम बंगाल को एम्स ऋषिकेश भेजा गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। हादसे में कार सवार रहमान को गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News