उत्तराखंड में भयानक हादसाः महिला की दर्दनाक मौत ! पूरे गांव में मची दहशत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 11:08 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में मंगलवार को एक तेंदुए ने हमला कर एक महिला को मार डाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नैनीताल जिले में तेंदुए के हमले में महिला की मौत की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है।

नैनीताल के पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद ने यहां बताया कि घटना दोपहर बाद ग्राम पंचायत चमोली के तोक किटोदा में हुई जहां रेखा देवी अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में सूखी लकड़ियां और अपने मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद सभी महिलाएं घर लौट आई। लेकिन, देवी नहीं लौटी। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने जंगल में उसकी खोजबीन शुरू की। यहां उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर फैल गया है। जिन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में तेंदुए के हमले की बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कुछ दिन पहले 26 दिसंबर को जिले के धारी ब्लॉक में एक तेंदुआ एक महिला को उसके घर के पास से उठाकर झाड़ियों में ले गया था। बाद में महिला का शव बरामद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News