उत्तराखंड में एक और अवैध मजार को हटाया, अब तक 560 से अधिक मजारों को किया ध्वस्त
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 04:30 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील के सुल्तानपुर के पास स्थित गांव नेहादपुर सुठारी में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने शनिवार को बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई दो सप्ताह पूर्व जारी नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद की गई।
उपजिलाधिकारी सौरभ अस्वल की निगरानी में प्रशासनिक टीम के साथ भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। सुरक्षा के लिहाज से पहले पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सील किया गया। बताया गया कि सरकारी भूमि पर अवैध ढंग से बनी संरचना के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए खादिम को नोटिस दिया गया था लेकिन किसी भी प्रकार के प्रमाण उपलब्ध न कराने पर कार्रवाई अमल में लाई गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के मामले में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विवाद की कोई स्थिति न बने, इसके लिए पूरे इलाके में पुलिस की कड़ी पहरेदारी रखी गई। गौरतलब है कि सनातन परंपराओं वाले हरिद्वार जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध मजारों और अतिक्रमण की शिकायतें प्रशासनिक सर्वे में सामने आई थीं। धामी सरकार अब तक 9500 एकड़ सरकारी भूमि कब्जामुक्त करा चुकी है और 560 से अधिक अवैध मजारों को ध्वस्त कर चुकी है।
