उत्तराखंड के इस जिले में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध ! उल्लंघन पर लगेगा भारी जुर्माना
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 08:36 AM (IST)
टिहरी गढ़वालः जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर तहसील के खेत गांव पंचायत भवन में गुरुवार को ग्राम प्रधान जय सिंह मिश्रवाण की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांव के सर्वांगीण विकास और सामाजिक सुधार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब गांव में किसी भी मांगलिक एवं शुभ कार्य-जैसे चूड़ा-कर्म, विवाह अथवा अन्य सामाजिक आयोजनों में शराब का पूर्ण रूप से निषेध रहेगा। ग्राम सभा ने स्पष्ट किया कि नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति से 21,000 का जुर्माना वसूला जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस फैसले से नशाखोरी पर अंकुश लगेगा और गांव का सामाजिक वातावरण अधिक स्वस्थ, सुरक्षित व अनुशासित बनेगा।
महिला मंगल दल और युवा मंगल दल ने निर्णय का स्वागत करते हुए इसे गांव के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। बैठक में कमल सिंह राणा, जबर सिंह रावत, रंजन प्रसाद भट्ट, सुरेंद्र सिंह सजवाण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला मंगल दल व युवा मंगल दल की सदस्याएं उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में इस नियम का पालन करने की शपथ ली।
