उत्तराखंड के युवक की अमेरिका में दर्दनाक मौत, पूरे इलाके में शोक की लहर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:28 AM (IST)
ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां निवासी एक व्यापारी के बेटे की अमेरिका में दर्दनाक मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में एक स्टोर में आग लगी थी। जिसकी चपेट में आकर 36 वर्षीय अनिल शर्मा पुत्र शंकर शर्मा निवासी नानकमत्ता की मौत हुई है। इस घटना की जानकारी पर परिजनों समेत पूरे इलाके में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार कैलिफोर्निया के रेडवुड सिटी में स्टोर पर आग की चपेट में आने से उत्तराखंड के युवक की मौत हुई है। यह घटना बीते सोमवार की बताई गई है। सूत्रों के मुताबिक अनिल शर्मा पुत्र शंकर शर्मा यहां दो साल से रह रहा था। इस दौरान वह स्टोर में काम करता और रहता था। मृतक की पहचान नगर के गुरुद्वारा मार्ग, वार्ड नंबर तीन निवासी शंकर शर्मा का पुत्र अनिल शर्मा (36) के रूप में हुई। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मचा है।
सूत्रों से पता चला है कि कुछ साल पहले युवक के छोटे भाई की डूबने से मौत हुई थी। करीब 6 माह पहले मां का देहांत हुआ है। इसके बाद घर में बेटे की अचानक मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
