दिल्ली में धमाके के बीच उत्तराखंड का युवक भी घायल, अस्पताल में भर्ती !
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:11 AM (IST)
ऊधम सिंह नगरः दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को कार धमाका हुआ। धमाके में कई लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 से अधिक गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, इन घायलों में उत्तराखंड के गदरपुर का युवक भी शामिल है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुई थी। जहां सोमवार शाम एक कार में जोरदार धमाका हुआ। घटना में कई लोगों की जान चली गई। जबकि 30 से अधिक लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे का शिकार उत्तराखंड का युवक भी हुआ है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान हर्षुल पुत्र संजीव सेठी के रूप में हुई है।
वहीं, दिल्ली में विस्फोट के बाद राज्य में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई हैं। सभी जनपदों में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हर की पौड़ी, मंदिरों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में भी गहन निगरानी रखी जा रही है।
