शर्मनाक ! शादी से पहले युवती प्रेमी संग फरार, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:08 PM (IST)
नैनीतालः जनपद नैनीताल में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी से पहले एक युवती प्रेमी संग फरार हुई है। इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, लड़की के परिजनों की इज्जत दाव पर लग गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक मामला शहर के तल्लीताल थाना क्षेत्र में से सामने आया है। जहां एक युवती की शादी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होनी है। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी। लेकिन, शादी से पहले ही युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना की जानकारी पर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। वहीं, शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई।
परिजनों ने बताया कि लोक-लाज के डर से वह लगभग तीन दिन से युवती को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे। ताकि घर का मामला घर में ही निपट जाए। लेकिन, लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया। जिस पर परिजनों ने पुलिस थाने में पहुंचकर पूरी जानकारी दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज की है। उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
