युवती से दुष्कर्म की कोशिश... और फिर की बेरहमी से हत्या, शव नदी में फेंकाः Uttarakhand Crime News

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 01:01 PM (IST)

ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश में बेरहमी से हत्या की गई। इसके बाद आरोपी ने शव नदी में फेंक दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला लालपुर में से सामने आया है। जहां स्थित एक किराए के मकान में युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। युवती के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी ने उसका घोंटकर हत्या की है। आरोप है कि मकान मालिक के बेटे ने उसे मौत के घाट उतारा है। युवती ओडिशा से इंटर्नशिप करने लालपुर आई हुई थी। यहां कामेश्वर सिंह के मकान में किराए पर रह रही थी। इसी बीच मकान मालिक के बेटे ने युवती से दरिंदगी की कोशिश में हत्या कर डाली। घटना चार नवंबर की बताई गई है।      

आरोप है कि अमित पुत्र कामेश्वर सिंह ने युवती की हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया। उसका भाई भी उसके साथ शामिल था। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान युवक के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। वे किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे। तभी युवक ने इस घटना को अंजाम दे दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती की मां ने उसे कई बार फोन किया। लेकिन, उसने नहीं उठाया।

मृतका की मां ने अपने किसी रिश्तेदार को रुद्रपुर भेजा। बताया गया कि युवती चार नवंबर से अचानक लापता हुई है। मामले की जानकारी पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और पूछताछ के लिए अमित को थाने में बुलाया। वहीं, पुलिस ने थोड़ा दबाव डालकर पूछा तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News