युवती को गंगनहर में दिया धक्का, बुआ के बेटे पर गंभीर आरोप; प्रेम प्रसंग बना वजह
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 10:27 AM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती को कथित तौर पर गंगनहर में धक्का दिया गया। आरोप है कि बुआ के बेटे ने यह घिनौनी हरकत की है। बताया गया कि युवक प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रही छोटी बहन को रास्ते से हटाना चाहता है। वहीं, मौके पर मौजूद वन गुर्जरों की सूझबूझ से युवती की जान बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार स्थित गंगनहर में हुई है। जहां दिल्ली से युवती को घुमाने के बहाने युवक (बुआ का बेटा) हरिद्वार लाया। इस दौरान युवक ने कथित तौर पर उसे गंगनहर में धक्का दे दिया। युवती की चीख-पुकार सुनकर वन गुर्जर मौके पर पहुंचे। युवती को नदी में डूबते देख दो वन गुर्जरों ने गंगनहर में छलांग लगा दी। उन्होंने युवती को सुरक्षित बाहर निकाला। इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। युवती का आरोप है कि उसकी बुआ के बेटे के साथ बड़ी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसके चलते उसने मुझे (छोटी बहन) की हत्या की कोशिश की है।
बताया कि दोनों के प्रेम संबंध के बारे में युवती को पता चल गया है। ऐसे में उसे रास्ते से हटाने के लिए यह साजिश रची गई है। आरोप है कि दिल्ली से हरिद्वार घुमाने के बहाने लेकर आया। इसके बाद यहां गंगनहर में उसे कथित तौर पर धक्का दिया गया। लेकिन, मौके पर मौजूद वन गुर्जरों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। उनकी तत्परता के चलते बड़ी दुर्घटना टल गई। जबकि आरोपी मौके पर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
