प्रेमी ने की शादी... और फिर पहुंची प्रेमिका, दुल्हन के सामने खोला राज ; किया हंगामाः Uttarakhand News

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:30 AM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी की शादी की सूचना पर प्रेमिका यहां पहुंच गई। उसने प्रेमी के घर में घुसकर हंगामा किया। आरोप है कि युवक कई सालों से उसके साथ प्रेम संबंध में था। लेकिन, अब युवक ने किसी और से शादी कर ली है। बता दें कि युवती उसके साथ शादी करके साथ रहने की जिद पर अड़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला भिक्कमपुर में से सामने आया है। जहां निवासी एक युवक की शादी तीन दिन पहले हुई है। शादी की सूचना पर उसकी प्रेमिका दिल्ली से यहां पहुंच गई। बताया गया कि युवक कई सालों से दिल्ली से काम कर रहा है। इस दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली निवासी एक युवती के साथ हुई थी। दोनों में दोस्ती के बाद नजदीकियां बढ़ने लगी। युवती का कहना है कि युवक ने उसके साथ प्रेम संबंध बनाए है।

इसके बाद युवक दिल्ली से घर वापिस लौटा था। यहां तीन दिन पहले उसने किसी और लड़की से शादी कर ली है। मामले की भनक लगते ही दिल्ली निवासी युवती परिजनों के साथ भिक्कमपुर पहुंची। यहां उसने प्रेमी के घर पर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं प्रेमिका  भिक्कमपुर पुलिस चौकी भी पहुंच गई। यहां वह प्रेमी युवक के साथ शादी कर उसी के साथ रहने की जिद कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla