18 वर्षीय युवती की संधिगत परिस्थितियों में मौत, पूरे इलाके में फैली सनसनी: Uttarakhand Crime News

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:17 AM (IST)

नैनीतालः जनपद नैनीताल के भवाली में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रामगढ़ ब्लाक के छतोला गांव में एक 18 वर्षीय युवती की संधिगत परिस्थितियों में मौत हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रामगढ ब्लाक के छतोला गांव में से सामने आई है। जहां एक निर्माणाधीन इमारत में युवती फंदे से लटकी मिली। घटना शनिवार की बताई गई है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश का एक परिवार यहां मजदूरी का कार्य कर रहा था। इसी बीच दोपहर के समय उनकी बेटी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल अस्पताल में भेज दिया। मृतका की पहचान 18 वर्षीय निधि कश्यप पुत्री इतबारी लाल निवासी पीलीभीत, बरखेरा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त पुलिस युवती की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News