उत्तरकाशी में भयानक हादसाः 27 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत ! पूरे गांव में फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 09:00 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भटवाड़ी क्षेत्र के हीना गांव में भालू से बचने के लिए दौड़ी एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। हीना गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य आकाश नेगी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को हुई। जब अंबिका असवाल (27) गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थी और इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया।

भालू से बचने के लिए उसने दौड़ना शुरू कर दिया और इसी दौरान पैर फिसलने से वह पहाड़ी से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि अंबिका के साथ गई महिलाओं ने किसी तरह भागकर भालू से जान बचाई। उन्होंने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचकर उसका शव गांव लाए और प्रशासन को इसकी सूचना दी।

उत्तरकाशी के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) डीपी बलूनी ने बताया कि रेंज अधिकारी को घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भालू के हमले में महिला की मौत हुई होगी तो नियमानुसार मुआवजा और अन्य कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News