कमरे में मृत मिले पूर्व सैनिक... संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, फैली सनसनी
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 04:36 PM (IST)
बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पूर्व सैनिक का शव उनके कमरे में पड़ा मिला है। उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जनपद के चौगांवछीना में हुई है। जहां एक पूर्व सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उनका शव कमरे में मिला है। मृतक की पहचान 59 वर्षीय पूर्व फौजी जीत सिंह रावत पुत्र बालम सिंह रावत, निवासी चौगांवछीना के रूप में हुई है। बताया गया कि पूर्व सैनिक अकेले रहते थे। उनके दो बेटे हैं, जिनमें एक नेवी में और दूसरा आर्मी में कार्यरत है।
गुरुवार शाम को बेटों का फोन नहीं उठाया। तभी पूर्व सैनिक के बेटों ने अपने चचेरे भाई को फोन किया। जिस पर मौके पर पहुंचकर देखा तो पूर्व फौजी जीत सिंह रावत कमरे में मृत मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पूर्व फौजी ने कमरे में आग जलाई थी। माना जा रहा है कि दम घुटने से भी उनकी मौत हो सकती है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण के बारे में पता चलेगा।
