घर में घुसकर कारीगर ने किया ऐसा कांड... अंदर देख चीख उठी महिलाः Uttarakhand Crime News

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 01:56 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां घर में मरम्मत के लिए आए एक कारीगर ने साथी के साथ मिलकर लाखों के गहने चोरी किए है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में प्रीत विहार पंचवटी कालोनी निवासी नरेश कोली पुत्र प्रसादी लाल ने बताया कि उसके घर पर लाखों के सोने के गहनों की चोरी हुई है। आरोप है कि घर में टंकी की मरम्मत करने आए प्लंबर और उसके अन्य साथी ने गहनों पर हाथ साफ किया है। बताया गया कि बीती 2 नवंबर को तराई विहार टावर वाली गली निवासी यामीन अंसारी और उसका साथी आशु मियां उसके घर में टंकी की मरम्मत के लिए आए थे।

इस दौरान उसकी पत्नी घर के बाहर झाड़ू लगा थी। जबकि वह खुद किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर दोनों ने अलमारी में से लाखों के गहने चोरी किए है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उसकी पत्नी कमरे के अंदर दाखिल हुई। अलमारी का सामान बिखरा पड़े देख उसके होश उड़ गए।

वहीं, मौके पर लाखों के गहने भी गायब मिले। इस घटना का पता चलते ही मकान स्वामी ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें दोनों कमरे में जाते हुए दिखाई दे रहे है। मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News