उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक, कहा- पार्टी की मजबूती के लिए काम करें ताकि BJP को 2027 के चुनावों में हराया जा सके

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:24 AM (IST)

देहरादूनः कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने देहरादून में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रविवार को नया कार्यभार ग्रहण करने की व्यस्तता के बाद उन्हें  जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करने का मौका मिला है।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जिला अध्यक्षों के साथ हुई चर्चा में उनको कई महत्वपूर्ण फीडबैक प्राप्त हुए हैं। चर्चा के दौरान अन्य जरूरी तथ्य भी सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि संगठन के तौर पर जिलों और ब्लॉकों के पुनर्गठन और परिसीमन से संबंधित मांगे बहुत से जिला अध्यक्षों ने बैठक में उठाई है, उस दिशा में कांग्रेस संगठन ने संज्ञान लिया है। बैठक के दौरान सभी जिला अध्यक्षों से यह अपेक्षा की गई है कि सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय किए गए कार्यों को जनता के बीच ले जाएं।

इसके अलावा पार्टी की मजबूती के लिए काम करें ताकि भाजपा को 2027 के चुनावों में परास्त किया जा सके। इसके बाद गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में दूसरी बैठक पीसीसी सदस्यों के साथ हुई, इसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा और नवनियुक्त सह प्रभारी मनोज यादव भी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News