उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:36 AM (IST)
देहरादूनः आज यानी बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक होगी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। सीएम धामी की अध्यक्षता में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लग सकती है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक होगी। माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला आ सकता है। इसके अलावा साइलेज नीति में संशोधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी विकास सहित अन्य विभागों के प्रस्ताव आ सकते हैं। वहीं, इन प्रस्तावों पर चर्चा के बाद कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।
