आज देहरादून के इन स्कूलों में रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 08:33 AM (IST)

​देहरादूनः आज यानी सोमवार को देहरादून के इन स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने रविवार को आदेश जारी किया गया है। बता दें कि राजधानी में राष्ट्रपति दौरे को लेकर बच्चों और अभिभावकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

इन स्कूलों में रहेगी छुट्टी

  • ग्रेस एकेडमी, कैंट रोड
  • समर वैली स्कूल, तेग बहादुर रोड
  • केंद्रीय विद्यालय, हाथीबड़कला
  • हेरिटेज स्कूल, एमकेपी चौक
  • स्कॉलर होम, राजपुर रोड
  • कॉन्वेंट स्कूल, कॉन्वेंट रोड
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजपुर रोड
  • सेंट जोसेफ स्कूल, राजपुर रोड
  • ब्रुकलिन स्कूल, कर्जन रोड
  • विवेकानंद स्कूल, जोगीवाला
  • ब्राइट लैंड स्कूल, कर्जन रोड
  • मानव भारती स्कूल, नेहरू कॉलोनी
  • हिल ग्रेस स्कूल, ईसी रोड
  • एसजीआरआर स्कूल, करणपुर चौक
  • मार्शल स्कूल, ईसी रोड
  • जसवंत मॉडल स्कूल राजपुर रोड
  • दून इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्मी रोड
  • फ्लाइफ्लोट पब्लिक स्कूल
  • शेरवुड स्कूल नेहरू कॉलोनी
  • डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी
  • पाइन हॉल स्कूल, राजपुर रोड
  • सेंट थॉमस स्कूल, घंटाघर के पास
  • केंद्रीय विद्यालय आईआईपी मोहकमपुर
  • ज्ञानंदा बालिका स्कूल, न्यू रोड  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News