देहरादून में भीषण हादसाः छात्र-छात्राओं से भरी निजी स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 09:41 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून के विकासनगर में सोमवार को भीषण हादसा हुआ। जहां छात्र-छात्राओं से भरी निजी स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना के दौरान गाड़ी में चालक समेत 9 छात्र मौजूद थे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हैरानी की बात है कि पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चीलियो के जंगल में हुई है। जहां अनियंत्रित होकर एक निजी स्कूल छात्रों की वैन पलट गई। घटना में 9 छात्र घायल हुए है। जबकि एक छात्रा आहना तोमर गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर ने घायल छात्रा को हरबर्टपुर स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। बताया गया कि वैन छात्रों को कोतवाली रोड स्थित स्कूल छोड़ने जा रही थी।
सूत्रों के मुताबिक यहां स्थित एक निजी स्कूल में बस सेवा नहीं है। चीलियो और आसपास क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के अभिभावक उन्हें एक निजी वैन से स्कूल भेजते हैं। घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है। इधर, चौकी प्रभारी संदीप पंवार ने बताया पुलिस को घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।
