उत्तराखंड के इस शहर में देहव्यापार ! पुलिस ने कई होटलों में छापेमारी की, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 08:15 AM (IST)
हरिद्धारः उत्तराखंड में हरिद्धार पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएचटीयू) ने देहव्यापार की बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने के गुरुवार देर शाम रुड़की बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन क्षेत्र के आसपास स्थित होटलों, गेस्टहाउसों और ढाबों पर छापेमारी की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर एएचटीयू टीम की अचानक हुई। इस कार्रवाई से होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और होटल रिकॉर्ड की जांच की। साथ ही होटल एवं गेस्टहाउस संचालकों को कड़ी चेतावनी दी कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बिना पहचान पत्र और सत्यापन के कमरा न दें। एएचटीयू टीम ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।
टीम ने बताया कि जिले के सभी होटल, गेस्ट हाउस और ढाबों का डाटा तैयार किया जा रहा है। ताकि भविष्य में किसी भी अनियमितता की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि देहव्यापार या मानव तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
