उत्तराखंड में भीषण हादसाः 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, डिवाइडर से टकराई स्कूटी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 03:15 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक युवक की स्कूटी डिवाइडर से टकराई है। घटना में उसकी मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि स्कूटी पर युवक हरिद्वार से मंगलौर की ओर आ रहा था। तभी उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलौर-रुड़की के बीच अब्दुल कलाम चौक पर हुई है। जहां सोमवार को डिवाइडर से टकराने की वजह से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में गंभीर घायल को रुड़की के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान गौरव उर्फ आशु (28) निवासी राधा विहार कॉलोनी सहारनपुर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच कर रही है।
