उत्तराखंड में हादसाः अनियंत्रित होकर वाहन डिवाइडर से टकराया ... आग का गोला बना, मौके पर दमकल की टीम
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:35 PM (IST)
रुड़कीः उत्तराखंड में देहरादून रोड स्थित विश्वकर्मा चौक के निकट गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब अनियंत्रित होकर वाहन डिवाइडर से टकराया। इसके बाद अचानक आग की लपटों में घिर गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरी सतकर्ता के साथ आग पर काबू पाया।
अग्निशमन कर्मियों ने मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को पूरी तरह बुझा दिया। उनकी तत्परता से वाहन का डीजल टैंक फटने से बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग में पिकअप के केबिन की तारें, आगे के दोनों टायर जलकर खाक हो गए, जबकि पिछले टायरों को जलने से बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार गणेश चौक से लंढौरा की ओर जा रही उक्त पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान तो बचा ली लेकिन वाहन में कुछ ही देर में भयंकर आग लग गई। घायल चालक आरिफ मलिक पुत्र कुर्बान निवासी लढोरा, थाना मंगलौर को कोतवाली गंगनहर पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से न केवल आग पर नियंत्रण पाया बल्कि आसपास के क्षेत्र को भी एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया गया।
