चमोली में भीषण हादसाः दो युवकों की दर्दनाक मौत, बाइक ट्रक से टकराई
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:54 AM (IST)
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में भीषण हादसा हुआ है। जहां एक बाइक ट्रक से टकराई है। हादसे में 2 युवकों की मौत हुई। जबकि अन्य दो गंभीर घायल हो गए। बाइक सवार युवक रामलीला देखकर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गोपेश्वर नए बस अड्डे के पास हुई है। जहां एक मोटरसाइकिल पिकअप वाहन से टकराया। घटना के दौरान बाइक पर चार लोग सवार थे। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हुए है। सूचना पर पहुंची गोपेश्वर थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया।
पुलिस ने बताया कि बाइक पर चार युवक सवार थे। सभी रामलीला देखकर लौट रहे थे। घिनघरान की ओर जा रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। उनकी मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
