उत्तराखंड में भीषण हादसाः यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, 18 लोग थे सवार; चालक का सिर, धड़ से हुआ अलग

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 08:07 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। जहां यात्रियों से भरा वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि 16 लोग घायल हो गए। बताया गया कि दिल्ली के श्रद्धालुओं को लेकर कैंची धाम से लौट रहा एक टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मौके पर श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नैनीताल जिले के ज्योलिकोट क्षेत्र में हुई है। जहां शनिवार देर रात दोगांव में मटियाली बैंड पर  टैंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 16 घायलों को खाई से निकालकर हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों में वाहन चालक भी शामिल है, जिसकी पहचान हरियाणा के रोहतक के रहने वाले सोनू कुमार (32) के रूप में हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले दूसरे व्यक्ति का नाम गौरव बंसल बताया जा रहा है, जो बदरपुर का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। घायलों में एक साल का एक बच्चा भी शामिल है। टैंपो ट्रैवलर में 18 लोग सवार थे। श्रद्धालुओं का यह दल दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से बाबा नीम करौली के आश्रम कैंची धाम आया था और शनिवार रात लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि सड़क से 12 मीटर नीचे गिरने पर टैंपो ट्रैवलर एक पेड़ पर अटक गया तथा यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। ज्योलिकोट के पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि चालक का सिर, धड़ से अलग हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News