उत्तराखंड के नामी शोरूम में भीषण आग, दूर तक दिखीं लपटें ; मौके पर दमकल की गाड़ियां
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:32 PM (IST)
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार देर रात सिविल लाइन प्रेम मंदिर रोड स्थित उत्सव शोरूम में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर दमकल कर्मी की तीन टीम घटनास्थल पर पहुंची।
देखते ही देखते लपटें इतनी तेज़ हुईं कि आसपास के पर्पल शोरूम और पूर्वांचल सहकारी बैंक तक खतरा मंडराने लगा, लेकिन फायर टीम की तत्परता और जोखिमपूर्ण कार्रवाई से बड़ी जनधन हानि टल गई। दमकल कर्मियों ने दुकान मालिक आलोक खन्ना की मौजूदगी में शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। भारी धुएं और तेज़ लपटों के बीच उन्होंने अथक प्रयास कर आग को नियंत्रित किया।
टीम ने आग को ऊपरी तल तक फैलने से रोका और आस-पास की इमारतों को सुरक्षित बचा लिया। स्थानीय व्यापारी अरविंद कश्यप के अनुसार, आग से शोरूम में रखा सामान पूरी तरह खाक हो गया। लेकिन, कोई जनहानि नहीं हुई।
