उत्तराखंड में बड़ा हादसा ! अनियंत्रित होकर यात्रियों की कार पलटी, 6 लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 12:27 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर यात्रियों की कार नदी में पलटी है। हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। बताया गया कि एक परिवार भात की रस्म कर लौट रहा था। तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर में हुई है। जहां एक परिवार की कार सूखी नदी में पलटी है। हादसे के दौरान कार में 2 मासूम बच्चों समेत 6 लोग सवार थे। बताया गया कि परिवार सहारनपुर से यहां भात की रस्म के लिए आया हुआ था। रस्म के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे। इसी बीच सुमन नगर में उनकी कार के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के दौरान गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। घटना में सभी घायल हो गए है।

इस घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें बहादराबाद के एक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना बाइक सवार को बचाने के दौरान हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News