सड़क हादसाः दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत, जानें क्या बने मौके के हालात

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:42 AM (IST)

टिहरी गढ़वालः उत्तराखंड के चंबा में पुलिस लाइन और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर के बीच गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में बीकॉम के दो छात्र घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक यूटिलिटी वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।

घायलों की पहचान बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य पांडेय, निवासी बनारस और द्वितीय वर्ष के छात्र राज, निवासी बिहार, के रूप में हुई है। दोनों छात्र एसआरटी कैंपस बादशाहीथौल में बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों छात्रों को जिला अस्पताल टिहरी पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।        

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने यूटिलिटी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News