पेड़ पर घंटों उल्टा लटका रहा गुलदार, मौके पर वन विभाग; जानिए क्या बने हालातः Uttarakhand News
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 04:29 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के लंढौरा क्षेत्र के रनसुरा गांव में शनिवार सुबह खेत में खड़े एक ऊंचे पॉपुलर के पेड़ पर गुलदार के उल्टा लटकने का मामला सामने आया, करीब पांच से छह घंटे से पेड़ पर उल्टा लटकने से गुलदार की हालत बिगड़ रही थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात की गंभीरता को देखते हुए बेहद सावधानी से रेस्क्यू की रणनीति बनाई।
मौके पर भारी भीड़ और शोर के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संयम और सूझबूझ का परिचय दिया। गुलदार को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए पहले उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया। इसके बाद पॉपुलर के पेड़ को सुरक्षित तरीके से काटकर गुलदार को नीचे उतारा गया। पूरी कार्रवाई के दौरान वन विभाग की प्राथमिकता गुलदार की जान बचाना और गांव में किसी भी तरह की अनहोनी को रोकना रही। सफल रेस्क्यू के बाद गुलदार को पिंजरे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। जहां उस पर वन विभाग निगरानी बना कर रखेगा।
