दर्दनाक हादसाः 36 वर्षीय युवक की मौत, वाहन समेत खाई में गिरा

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 09:49 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के कोटद्वार में आर्म्स रोड पर शनिवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से चालक की मौत हो गई। पुलिस टीम ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी दुगड्डा ने एसडीआरएफ टीम को यह जानकारी दी।        

सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार से अपर उपनिरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत रवाना हुई। मौके पर वाहन खाई में बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा था। वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था। चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त डंपर तक पहुंच बनाई।

इसके बाद रोप स्ट्रेचर की सहायता से चालक के शव को सुरक्षित तरीके से खाई से बाहर निकाला गया और शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान धीरेंद्र रावत (36) के रूप में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News