उत्तराखंड में भीषण सड़क दुर्घटनाः 19 वर्षीय दो युवकों की दर्दनाक मौत ! पूरे गांव में शोक की लहर
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 12:27 PM (IST)
गोपेश्वरः उत्तराखंड में चमोली जिले के ज्योतिर्मठ क्षेत्र में एक वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार दो बारातियों की मृत्यु हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार शाम हेलंग—उर्गम मोटर मार्ग पर बिजली घर के समीप हुआ, जब बारातियों को लेकर उर्गम से लौट रही सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। जिन्हें खाई से निकाल कर अस्पताल भेजा गया। हादसे के समय वाहन में पांच लोग सवार थे जो उर्गम में बारात में शामिल होकर अपने गांव सलूड लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान सलूड गांव के ध्रुव एवं कन्हैया के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 19 वर्ष है। वाहन चालक भी घायलों में शामिल है, जिसकी पहचान पल्ला ज्योतिर्मठ निवासी कमलेश (25) के रूप में हुई है। घटना में ज्योतिर्मठ के सुलड गांव के रहने वाले मनवर (28) और पूरन सिंह (55) भी घायल हो गए।
