उत्तरकाशी में भीषण हादसाः महिला अध्यक्ष की दर्दनाक मौत ! बोलेरो गाड़ी ने बुरी तरह कुचला, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 03:11 PM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया। मानपुर क्षेत्र के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो जीप का टायर अचानक फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी महिला से टकराया। महिला की पहचान रेखा मेहर पत्नी कीर्ति मेहर अध्यक्ष, हिंदू संगठन के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेखा गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिंदू संगठन अध्यक्ष मेहर की पत्नी की आकस्मिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सभी ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
