शर्मनाक: 70 साल के बुजुर्ग ने दो किशोरों से किया दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों के उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:36 PM (IST)
रुद्रपुरः उत्तराखंड के रुद्रपुर में से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक 70 साल के बुजुर्ग ने दो किशोरों से दुष्कर्म का प्रयास किया। परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि दो माह पहले उसके नाबालिग बेटे और अन्य मित्र से बुजुर्ग ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि बुजुर्ग ने उन्हें गोबर लेने के लिए अपने तबेले में बुलाया था। जहां पर उसने उनसे कुकर्म के इरादे से अश्लील हरकत और बात की। वहीं, दोनों किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। आरोप है कि इसके बाद भी कई बार आरोपी उन्हें पास बुलाने की कोशिश में रहता है।
वहीं, नाबालिग बेटे ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपनी मां को दी। बताया कि उनके पास घटना का वीडियो भी है। जिसमें व्यक्ति उनके साथ गंदी हरकतें करने का प्रयास कर रहा है। मामले की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है। बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
