उत्तराखंड में दिल दहलाने वाली घटनाः दो दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत... इस हालत में 2 शव बरामद, फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 02:50 PM (IST)

हरिद्वारः जनपद हरिद्वार के मंगलौर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां दो दोस्तों की एक साथ मौत की सूचना मिली है। मामला यह है कि दोनों का शव अलग-अलग गांव में पेड़ से लटका मिला है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलौर में से सामने आई है। जहां दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हुई है। लहबोली और मन्ना खेड़ी दो अलग-अलग गांव में पेड़ पर शव लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया कि घटना के एक दिन पहले दोनों लापता हुए थे।

मृतकों की पहचान मन्ना खेड़ी निवासी 20 वर्षीय शुभम और आकाश के रूप में हुई है। दोनों गहरे दोस्त थे। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। इसके अलावा पुलिस जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News