नैनीताल में हादसाः 15 वर्षीय किशोर को यूं खींच ले गई मौत, ये वजह आई सामने; परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 11:00 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार देर रात भयानक हादसा हुआ है। जहां सीमेंट के स्लैब के नीचे दबने से किशोर की मौत हुई है। बताया गया कि पेयजल लाइन ठीक करते वक्त यह हादसा हुआ है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रामनगर के पीरूमदारा किसान इंटर कॉलेज के पास हुई है। जहां स्थित एक चाय की दुकान पर किशोर काम करता था। मंगलवार की रात दुकान में पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। जिस पर किशोर ने पास बने नाले का स्लैब हटाया। इसके बाद पेयजल लाइन ठीक कर रहा था। इसी बीच अचानक सीमेंट का स्लैब उसके ऊपर गिर गया। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया।

आनन-फानन में किशोर को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सक्खनपुर पीरूमदारा निवासी गजराम सिंह का पुत्र अभिजीत (15) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News