संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय किशोर लापता, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: Uttarakhand Crime
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 09:39 AM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में से 14 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ है। परिजनों ने मामले में पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई है। कहा कि उन्हें गांव में घूमने एक बाबा पर शक है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में निवासी गढ़ मीरपुर एक व्यक्ति ने बताया कि 14 वर्षीय अरमान पुत्र गुफरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ है। यह घटना बीती 16 सितंबर यानी मंगलवार की बताई गई है। बताया कि उनका बेटा सुबह घर से निकला था। इस दौरान काफी समय बीत जाने पर घर नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने गांव में एक बाबा पर बेटे के अपहरण का शक जताया है। आरोप है कि वह अक्सर बाबा के पास जाता था। लेकिन किशोर के लापता होने पर बाबा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।