देहरादूनः 21 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दून-अस्पताल में तोड़ा दम; परिजनों का हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:42 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में एक 21 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। बताया गया कि युवती ने दून-अस्पताल में दम तोड़ा है। सूचना पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून में स्थित जाखन का है। जहां निवासी एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। सूत्रों से पता चला कि युवती दून विहार में परिचितों के साथ रह रही थी। इसी बीच आज यानी बुधवार की सुबह अचानक युवती की तबीयत खराब हो गई। जिस पर उसे दून-अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं, सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्हें बताया कि युवती की मौत हो गई है। बेटी की अचानक मौत की खबर से परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News