संधिगत परिस्थितियों में पत्रकार युवक लापता... 48 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, तलाश जारीः Uttarkashi News

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:51 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में अपने दोस्त पुलिस कांस्टेबल की कार लेकर गुरुवार को निकले युवक का रविवार को भी कोई पता नहीं चला है। वहीं, कार को भागीरथी की तेज धार से शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था।

जनपद आपदा परिचालन केंद्र प्रभारी शार्दुल गुसाई ने बताया कि पुलिस नियंत्रण केंद्र, थाना मनेरी पर गत शुक्रवार को अपराह्न लगभग 03:19 बजे पुलिस कांस्टेबल सोबन सिंह ने सूचना दी कि गुरुवार 18 सितंबर को उसका दोस्त राजीव प्रताप सिंह पुत्र मुरारी लाल, निवासी अजबपुर कलां, जनपद देहरादून रात्रि लगभग 11:00 बजे उसकी कार ले गया। लेकिन वह वापस नहीं आया है। खोजबीन में पता चला कि उक्त युवक कार को लेकर उत्तरकाशी से गंगोरी के तरफ गया। उक्त वाहन गंगोरी के सामने स्यूणा गांव के पास भागीरथी नदी में दिखाई दिया। तेज बहाव के कारण वाहन नदी से निकाला नहीं जा सका।
 
शनिवार को एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने डैम से पानी रुकवा कर वाहन रेस्क्यू किया। परन्तु उसके भीतर युवक का कोई पता नहीं चल पाया। गुसाई ने बताया कि तत्पश्चात रविवार को फिर से एसडीआरएफ व पुलिस टीम द्वारा घटना स्थान पर पुन: रेस्क्यू के लिए भागीरथी नदी में कार्य शुरू किया परंतु समाचार लिखने तक युवक का कोई पता नहीं चला। बताया जाता है कि लापता युवक देहरादून में किसी न्यूज चैनल के लिए पत्रकार के रूप में कार्य करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News