नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में बारिश की आशंका
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:04 PM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में मौसम का मिजाज बदला है। इसके चलते आसमान में बादल छाए दिखाई दिए। जिसमें तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेश के इन जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की आशंका जताई है। बीते सोमवार को हल्द्वानी में भी बादल छाने के कारण शाम के समय हल्की धुंध नजर आई। मौसम बदला तो तापमान भी लुढ़ककर 28.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम पारा 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
