उत्तराखंड में 10, 11, 12, 13 और 14 सितंबर तक बारिश की चेतावनी, इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 11:24 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश से अभी लोगों को निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने राज्य में 14 सितंबर तक बारिश की चेतावनी दी है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार को राज्य के देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। इन जनपदों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, आने वाले दिनों की बात करें तो 10, 11, 12, 13 और 14 सितंबर तक प्रदेश भर में हल्की और तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

राज्य में बारिश व भूस्खलन के कारण 203 सड़कें बंद पड़ी हैं। उत्तरकाशी में 32, चमोली में 32, रुद्रप्रयाग में 27, पिथौरागढ़ में 21  पौड़ी में 19, टिहरी में 22, देहरादून में 13, हरिद्वार में एक, अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 9 और नैनीताल में 2 सड़क मार्ग बंद है। इसमें सबसे अधिक पीएमजीएसवाई की 116, लोनिवि व एनएच की 86, बीआरओ की एक सड़क शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News