Uttarakhand: 13, 14, 15, 16, 17 और 18 सितंबर तक राजय में भारी बारिश की संभावना, आज इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 11:16 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। राज्य में 13, 14, 15, 16, 17 और 18 सितंबर कर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आज यानी शनिवार को देहरादून समेत कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इन जनपदों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस के अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की चेतावनी है। देहरादून जिले की बात करें तो आज सुबह से शहर और उसके आस-पास के कई जगहों में बूंदाबांदी हो रही है।
वहीं, प्रदेश के रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इन जनपदों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को अलर्ट किया गया है कि मौसम किसी भी समय अपनी करवट ले सकता है। इसीलिए कोई भी लापरवाही नहीं बरतें।