Uttarakhand Crime: 'एक घंटे के 10 हजार रुपये दूंगा'... महिला का दर्जाधारी मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:39 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से हैरान करने वाला सामने आया है। जहां रुद्रपुर में दर्जाधारी मंत्री के बेटे पर महिला को 'एक घंटे के 10 हजार रुपये दूंगा' कहकर बुलाने का आरोप लगा है। बताया कि मंत्री के बेटे ने महिला को उसके फोन पर यह शर्मनाक मैसेज भेजा था।
ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक का आरोप है कि भाजपा नेता के बेटे ने उसकी मामी के फोन पर मैसेज भेजा गया। जिसमें एक घंटे के लिए आने पर दस हजार रूपए दूंगा कहा गया। साथ ही उसे चामुंडा मंदिर के पास बुलाने का आरोप भी लगाया है। मामले में महिला ने अपने भांजे को पूरी जानकारी दी। जिस पर दोनों मामी और भांजा चामुंडा मंदिर के पास पहुंच गए। जहां भाजपा नेता का बेटा अपने दोस्त के साथ मौजूद था।
आरोप है कि नेता का बेटा अपने दोस्त संग मिलकर उसकी मामी को जबरन साथ ले जाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के भांजे की पिटाई कर दी। घटनास्थल पर महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने भाजपा नेता के बेटे की धुनाई कर दी। जिस पर वह अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला।
इधर, भाजपा के लोगों ने थाने में हंगामा कर दिया। नेता के बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाया। लेकिन बाद में पूरी सच्चाई पता चलने पर वह शांत हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया।