उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही... 10 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, मंजर देख कांप उठे लोग
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 12:52 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां देर रात बादल फटने से तबाही मच गई है। अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से प्रेमनगर में नदी में बहने से 6 मजदूरों की मौत की सूचना मिली है। सहसत्रधारा में तीन और नया गांव क्षेत्र में एक मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात प्रेमनगर के परवल टॉस नदी में दस मजदूर बह गए। घटना में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य लापता मजदूरों की तलाश जारी है। इसके अलावा सहसत्रधारा से बहने से तीन मृत पाए गए है। तीनों शव कोरोनेशन अस्पताल में रखे गए। वहीं, एक की मौत नया गांव क्षेत्र में हुई है। चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा बरामद शवों की पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून, चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश की बड़ी चेतावनी है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। 21 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।