उत्तराखंड पुलिस पर गिरी गाज! एक साथ 3 पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 08:03 AM (IST)

उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान हवाई फायरिंग और झड़प की घटनाओं के बाद शुक्रवार को एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 24 सितंबर को शहीद भगत सिंह पीजी कॉलेज में नामांकन के दौरान दो विरोधी गुटों के बीच हुई। कथित तौर पर उपद्रवी तत्वों ने हवा में कई राउंड फायरिंग की और घटना का एक वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रुद्रपुर-रामपुर राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया, जिससे शिक्षकों और छात्रों में दहशत फैल गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने अधिकारियों को छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए तथा चेतावनी दी।

कहा कि आगे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए रामपुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली, अतिरिक्त उपनिरीक्षक अमित कुमार और कांस्टेबल गणेश धानिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News