Uttarakhand News: विधायक के बेटे पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:55 AM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में कलियर विधायक के बेटे पर मुकदमा दर्ज हुआ है। विधायक के बेटे पर गाली-गलौज व मारपीट कर युवक की कार छीनने का आरोप लगा है। घटना में उसके अन्य साथी भी शामिल है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पश्चिम अंबर तालाब निवासी आरिफ कादरी ने बताया कि वह रामपुर चुंगी पर कार ठीक करवाने गया था। इसी बीच कलियर विधायक फुरकान अहमद का बेटा सलमान वहां पहुंच गया। बताया कि उसके साथ अन्य तीन दोस्त भी थे। उन्होंने आते ही युवक के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। आरोप है कि युवक से उसकी कार भी छीन ली गई।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर गांव निवासी कलियर विधायक फुरकान अहमद के बेटे सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, इस मामले में विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि उनके बेटे को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। कहा कि मामला पिटाई का नहीं है बल्कि लेनदेन का है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।