Uttarakhand News...मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम रवाना... उत्तराखंड में चार दिवसीय दौरे के बाद लौटे, CM धामी ने की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:18 PM (IST)

देहरादूनः मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन रामगुलाम सोमवार सुबह उत्तराखंड से प्रस्थान कर गए। प्रस्थान के समय राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय अटल बिहारी वाजपेयी हवाईअड्डे पर उनसे भेंट की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें चार धाम का पावन प्रसाद एवं प्रदेश के अंब्रेला ब्रांड‘हाउस ऑफ हिमालयाज'के उत्पाद स्मृति स्वरूप भेंट किए। रामगुलाम ने उत्तराखंड की आतिथ्य परंपरा की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की पताका पूरे विश्व में लहरा रही है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यह यात्रा निश्चित ही भारत और मॉरीशस के मध्य सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ एवं सुदृढ़ करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News