Uttarakhand: रोडवेज बस चालक को किया गिरफ्तार... लगा गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 04:06 PM (IST)

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में शराब के नशे में रोडवेज बस चलाने वाले चालक को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा बस को जब्त कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात के प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध जनपद में लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है।

इसी क्रम में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गेट, श्रीनगर के पास चेकिंग के दौरान एक रोडवेज बस के चालक को खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए रोका गया। वाहन को रोककर जब चालक की जांच एल्कोमीटर से की गई, जिसमें चालक परशुराम बड़ोला निवासी सतपुली द्वारा शराब के नशे में धुत होकर रोडवेज बस चलाता पाया गया। यात्रियों की सुरक्षा को द्दष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर ही रोडवेज बस को सीज किया तथा चालक परशुराम बड़ोला को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कारर्वाई की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News