लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई... लगा गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:39 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के बावजूद सड़क का डामरीकरण और उसके कुछ ही घंटों में खुदाई के मामले को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बेहद गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के लापरवाह अधिकारी के खिलाफ ठोस कारर्वाई करने के निर्देश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के देवलचैड़ में पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। इसके लिये कार्यदायी संस्था की ओर से पीडब्ल्यूडी विभाग से एनओसी ली गई थी। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी ने एक दिन पहले सड़क में डामरीकरण कार्य करवा दिया। अगले दिन कार्यदायी संस्था ने पेयजल लाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई कर डाली। जिलाधिकारी वंदना सिंह को इसकी भनक लगी तो उन्होंने अधीक्षण अभियंता को जांच के साथ ही संबद्ध अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए।

जिलाधिकारी ने डामरीकरण की धनराशि का दोषी के वेतन से कटौती करने और एक प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश भी दिये हैं। अधीक्षण अभियंता ने डीएम को आश्वस्त किया कि इस कार्य का भुगतान सरकारी कोष से नहीं किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News