उत्तराखंड में सहायक शिक्षक को किया निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 12:58 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। सहायक शिक्षक पर कक्षा 1 के छात्र से बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुड़की के नारसन ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटवाल आलमपुर नंबर- 02 नारसन की है। जहां बीती 10 सितंबर को सहायक अध्यापक राकेश कुमार ने कक्षा 1 के छात्र की जमकर पिटाई की। इस दौरान छात्र के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले। मामले की जानकारी पर अभिभावक एवं ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया।

मामले में उप शिक्षा अधिकारी ब्लॉक नारसन को शिकायत सौंपी गई। टीम ने 11 सितंबर को स्कूल में पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसमें छात्र के शरीर पर चोट के निशान की पुष्टि हुई। उप शिक्षा अधिकारी नारसन ने मामले की संस्तुति रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। इसके बाद विद्यालय के सहायक अध्यापक राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News