देहरादून में सड़कों पर उतरे शिक्षकों ने किया आंदोलन... फिर प्रदर्शनकारियों से CM धामी ने की बात; जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 08:07 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले चल रहा शिक्षकों का आंदोलन बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हस्तक्षेेप और आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। आंदोलन कर रहे शिक्षक राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ निकल पड़े तो पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते रोक लिया तो वे वहीं धरने पर बैठ गए। जब इसकी जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हुई तो उन्होंने शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर बात की।

मुख्यमंत्री धामी से उनके आवास में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि मांगों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। तत्पश्चात, धरना और प्रदर्शन समाप्त हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सचिव, कार्मिक की अध्यक्षता में सचिव, शिक्षा, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा तथा राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक सप्ताह के अन्दर बैठक करने के निर्देश दिए। 

सीएम धामी ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ के मांग पत्र के नियमों के आलोक में कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर, सचिव शैलेश बगौली, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी एवं अन्य लोग मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News