उत्तराखंड UKSSSC प्रश्नपत्र लीक मामले में जेई और सहायक महिला प्रोफेसर गिरफ्तार, देहरादून एसएसपी ने दी जानकारी
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 08:30 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की रविवार को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा में एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र लीक हुआ। इसकी पुष्टि करते हुए प्रश्नपत्र का स्क्रीन शॉट भेजने वाले और उसे हल करने वाली महिला प्रोफेसर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने यह जानकारी दी। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि मामले की गहन पड़ताल की जा रही है। फिलहाल अमरोडा डिग्री कॉलेज, प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल में सहायक प्रोफेसर सुमन और सीपीडब्लूडी में संविदा पर जे0ई0 के पद पर नियुक्त खालिद मलिक को हिरासत में लिया गया है। मामले में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच गहनता से की जा रही है।